देश के वित्तीय समावेशन में अहम भूमिका निभा रहा एसएसई़
धन जुटाने के तंत्र के प्रति दानदाताओं का योगदान सराहनीय
इस पहल का उद्देश्य पूंजी बाजार को जनता के करीब लाना
राज एक्सप्रेस। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने वाले पहले पांच गैर-लाभकारी संगठनों को बधाई देती हूं। एसएसई प्लेटफार्म, सामाजिक विकास के प्रयासों में लगे संगठनों के लिए जन जुटाने के माध्यम से देश के वित्तीय समावेशन में अहम भूमिका निभा रहा है। निर्मला सीतारमण ने अपने एक बयान में कहा पांच गैर लाभकारी संगठन स्वामी विवेकानंद यूथ मूवमेंट, ट्रांसफार्म रूरल इंडिया, मुक्ति, एकलव्य फाउन्डेशन एसजीबीएस उन्नति फाउन्डेशन नेशनल स्टाक एक्सचेंज के सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध किए गए है।
बता दें कि कि एनएसई के सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध इन 5 गैर-लाभकारी संगठनों ने 8 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि एसएसई प्लेटफार्म के माध्यम से धन जुटाने के इस संरक्षित और पूरी तरह से प्रदर्शन आधारित तंत्र के प्रति दानदाताओं का योगदान अत्यधिक सराहनीय है। इस पहल का उद्देश्य पूंजी बाजार को जनता के करीब लाना और सामाजिक स्टॉक एक्सचेंज ढांचे (एसएसई) के माध्यम से समावेशी विकास और वित्तीय समावेशन से संबंधित विभिन्न सामाजिक कल्याण उद्देश्यों को पूरा करना है, जो कि 2019 के बजट में घोषित दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है।
एसएसई प्लेटफार्म पर लिस्टिंग के माध्यम से इन संगठनों के लिए धन एकत्र किया जाएगा। यह धन शैक्षिक परियोजनाओं, गुणवत्ता विकास, कृषि, जीवन-यापन, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर खर्च किया जाएगा। केंद्र सरकार इस प्लेटफार्म को सहयोग देने के को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार इस प्लेटफार्म को समर्थन दे रही है ताकि इसके माध्यम से पूरे देश के लोगों तक निवेश का लाभ पहुंचाया जा सके, ताकि देश की विकास की कहानी में भागीदारी कर सकें। उन्होंने कहा मुझे आशा है भारत का सोशल स्टॉक एक्सचेंज आने वाले सालों में भारत में परोपकार में लगे संगठनों के लिए धन जुटाने के लिहाज से एक अहम केंद्र बन जाएगा।
यह अन्य देशों के सामने एक उदाहरण बनेगा। उल्लेखनीय है कि कल गुरुवार को चार नए सामाजिक उद्यमों को सूचीबद्ध किया गया। इसके साथ ही एनएसई के सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) प्लेटफॉर्म पर अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इस प्लेटफॉर्म पर पांच गैर-लाभकारी संगठनों ने करीब 8 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सोशल स्टॉक एक्सचेंज सामाजिक उद्यमों को जीरो कूपन जीरो प्रिंसीपल बॉन्डों के जरिए कोष जुटाने के लिए एक नई पहल है। इस प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को सूचीबद्ध हुए संगठनों मुक्ति, ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन, स्वामी विवेकानंद यूथ मूवमेंट और एकलव्य फाउंडेशन ने 1.7 करोड़ रुपये, 2 करोड़ रुपये, 1.55 करोड़ और 83.5 लाख रुपये जुटाए। इससे पहले दिसंबर 2023 में एसजीबीएस उन्नति इस एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाला पहला संगठन था और उसने तब 1.8 करोड़ रुपये जुटाए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।