National Stock Exchange (NSE) Raj Express
व्यापार

NSE पर 8 अप्रैल को लॉन्च होंगे 4 नए सूचकांक, लॉट साइज में बदलाव को लेकर सर्कुलर जारी

एनएसई ने सर्कुलर में बताया है 8 अप्रैल को चार नए सूचकांक कैपिटल मार्केट और एफएंडओ दोनों सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एनएनएफ का उपयोग करने वाले इंडेक्स को अपने सिस्टम को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं

  • एनएसई के सर्कुलर में बताया गया है कि यह व्यवस्था 8 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी

  • ये इंडेक्स पूंजी बाजार व डेरिवेटिव दोनों खंडों में ट्रेडिंग सिस्टम पर उपलब्ध होंगे

राज एक्सप्रेस । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने स्टॉक लॉट साइज को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। एनएसई के सर्कुलर के अनुसार 8 अप्रैल से फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए एनएसई 4 नए सूचकांक को लॉन्च करने जा रहा है। इस सूचकांक में टाटा ग्रुप 25% कैप, निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20, निफ्टी500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20, और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर शामिल है। ये सूचकांक कैपिटल मार्केट और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, दोनों सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

एनएसई ने अपने सर्कुलर में बताया है कि यह मल्टीपल इंडेक्स इंक्वारी स्क्रीन के तहत NEAT+ टर्मिनलों में F&O सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। नेशनल स्ट़ॉक एक्सचेंज ने अपने सर्कुलर में बताया है कि नॉन-नीट फ्रंट एंड यानी एनएनएफ का प्रयोग करने वाले सदस्य इंडेक्स को अपने सिस्टम को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। यह व्यवस्था 8 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी। ये इंडेक्स पूंजी बाजार और डेरिवेटिव दोनों खंडों में ट्रेडिंग सिस्टम पर उपलब्ध होंगे।

एनएसई के सर्कुलर के अनुसार निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप इंडेक्स में 10 कंपनियां शामिल हैं। यह फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पद्धति पर आधारित होगा। इस इंडेक्स का मकसद किसी खास कॉरपोरेट ग्रुप की एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन करना है। इस इंडेक्स ने शुरू से अब तक 17.34 फीसदी रिटर्न दिया है। इस इंडेक्स में शामिल 10 कंपनियों में टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाइटन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

जबकि, निफ्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 इंडेक्स का मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर थीम से जुड़े निफ्टी 500 इंडेक्स की चुनिंदा लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर रखना है। इस इंडेक्स की टॉप कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इस इंडेक्स ने शुरू से अब तक 15.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इसी तरह, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की परफॉर्मेंस को मॉनीटर करता है। इंडेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, ल्यूपिन लिमिटेड और अरबिंदो फार्मा शामिल हैं। इंडेक्स ने शुरू से अब तक 21.33 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स का उद्देश्य निफ्टी 500 इंडेक्स से जुड़े मैन्युफैक्चरिंग थीम वाले चुनिंदा लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखना है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इंडेक्स ने शुरू से लेकर अब तक 15.72 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT