चार धाम यात्रा करने आये 3 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत Social Media
व्यापार

चार धाम यात्रा करने आये 3 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक हुईं 31 की मौतें

यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ में यात्रा करने आये तीन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बता दें, पिछले दिनों भी इस तरह की खबरे लगातार आई थी, वहीं, अब यह सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है।

Author : Kavita Singh Rathore

चार धाम यात्रा। कई बार आपने सुना होगा कि, जब कोई तीर्थ यात्रा करने जाता है तो उसे काफी आदर सत्कार के साथ भेजा जाता है क्योंकि, कभी-कभी ऐसा होता है कि, कुछ लोग तीर्थयात्रा करने जाते हैं और घर लौट कर नहीं आपाते हैं। उनकी किसी कारण वश मौत हो जाती है। ऐसा ही इन दिनों चार धाम की यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों के साथ हुआ है। जी हां, खबर यह है कि, यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ धाम में यात्रा करने आये तीन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बता दें, पिछले दिनों भी इस तरह की खबरें लगातार आई थीं, वहीं, अब यह सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है।

चार धाम में मौत का सिलसिला जारी :

दरअसल, पिछले कुछ समय से तीर्थ यात्रा करने आये तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत होने की घटनाएं सामने आ ही रही हैं वहीं, रविवार को 3 और यात्रियों की हार्ट अटैक से ही मौत हो गई। यह सिलसिला लगातार जारी है। इनके बाद अब तक गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ में 31 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। अलग-अलग देखा जाए तो,

  • यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 पर पहुंच गई है, हालांकि, यहां एक श्रद्धालु की मौत घोड़े से गिरने से हुई थी।

  • गंगोत्री धाम में में तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4 पर पहुंच गई है।

  • केदारनाथ धाम में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 14 पर पहुंच गई है, जबकि एक यात्री की मौत फिसलने के चलते हुई है।

मरने वालों की पहचान :

रविवार को यमुनोत्री धाम में मरने वालों की पहचान 70 वर्षीय पुरनेंद्र निवासी कुच बिहार और गंगोत्री धाम में 62 वर्षीय प्रमोद भाई निवासी बेगमपुर गुजरात के नाम से हुई है। इन दोनों की ही तबियत बिगड़ते ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस मामले में यात्रा कंट्रोल रूम से बताया गया कि, '6 मई से अभी तक केदारनाथ यात्रा में 15 यात्रियों की मौत हो चुकी है। एक यात्री की मौत गौरीकुंड में पैर फिसलकर खाई में गिरने से हुई थी, जबकि अन्य 14 की मौत का कारण दिल का दौरा रहा है।'

यात्रियों को लौटने की सलाह :

इस तरह से हो रही मौतों को देखते हुए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करने के लिए कहा। इन निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पैदल मार्ग सहित वाहनों में भी तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं और अस्वस्थ लोगों को वापस लौटने की सलाह दे रहे हैं। बता दें, सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि, '55 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी तीर्थ यात्रियों का मेडिकल चैकअप किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो यात्री मेडिकल में अनफिट पाए जा रहे हैं, उन्हें लौटने सलाह दी जा रही है। डा. चौहान ने बताया कि दोनों धामों से अब तक 28 तीर्थयात्री लौटाए जा चुके हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT