अहमदाबाद, गुजरात। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए 28 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के 1284 फेरे चलाए जा रहे हैं। जिसमें बांद्रा टर्मिनस एवं गांधीधाम स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 1284 फेरों के साथ 28 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इनमें से सात जोड़ी ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के लिए हैं जबकि चार जोड़ी ट्रेनें दिल्ली और उससे आगे के लिए हैं। सात जोड़ी ट्रेनें गुजरात, पांच जोड़ी ट्रेनें राजस्थान, एक जोड़ी ट्रेन उत्तर-पूर्व, जबकि तीन जोड़ी ट्रेनें दक्षिण भारत के लिए चलाई जा रही हैं। सूरत/उधना से यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी ओरिजिनेटिंग स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जबकि गुजरात के अन्य स्टेशनों जैसे अहमदाबाद, गांधीधाम, वलसाड, ओखा आदि से 14 जोड़ी ओरिजिनेटिंग ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की रियल टाइम बेसिस पर प्रतिदिन निगरानी की जाती है और यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए समय-समय पर मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाते हैं। स्पेशल ट्रेनों की योजना भी तदनुसार बनाई जाएगी।
बांद्रा टर्मिनस और गांधीधाम विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल [20 फेरे]: ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाख्याली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09415 एवं 09416 की बुकिंग 21 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराए पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enQUIRY.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।