उत्तर प्रदेश। कोरोना की भारत में एंट्री के बाद से भारत को बड़े स्तर पर आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब ऐसी उम्मीद नजर आरही है कि, जल्द ही इस आर्थिक मंदी के बादल छट जाएं। क्योंकि, पिछले कुछ समय में भारत के राज्यों में विदेशी कंपनियों द्वारा निवेश के लिए उत्तर प्रदेश का नाम काफी आगे रहा है। वहीं, अब एक बार फिर 28 विदेशी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगी। इस निवेश के लिए कंपनियों ने लगभग नौ हजार करोड़ रुपए की साझेदारी की है। इस बारे में जानकारी उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दी है।
57 कंपनियों ने किया उत्तर प्रदेश में निवेश :
बता दें, पिछले कुछ समय से देशी-विदेश की कंपनियों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बना चला आरहा है। जब पूरे भारत में कोरोना के चलते आर्थिक हालात बिगड़ रहे थे उस दौरान भी देशी-विदेशी की 57 कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में 46 हजार 501 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस निवेश के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने इन कंपनियों से साझेदारी की थी। बता दें, इन कंपनियों में ही 28 विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। खुशी की बात यह है कि, इन कंपनियों में उत्पादन शुरू होने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया :
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, 'कोरोना काल में देशी-विदेशी 57 कंपनियों ने 46,501 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रदेश सरकार से करार किया है। इन कंपनियों में उत्पादन शुरू होने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें 28 विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं'। उन्होंने आगे बताया कि, 'प्रदेश में सिर्फ कोरोना काल में 28 विदेशी कंपनियों ने 9,357 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया है। इसमें एक जूता बनाने वाली कंपनी ऐसी है, जो चीन से शिफ्ट होकर भारत आई है और तीन सौ करोड़ के निवेश से आगरा में उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके अलावा 37 हजार 144 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए घरेलू 29 कंपनियों ने करार किया है।'
इन देशी की कंपनियों ने किया निवेश :
प्रदेश में निवेश के लिए निम्नलिखित कंपनियों ने करारा किया है।
1,746 करोड़ के निवेश से कनाडा की दो कंपनियां
तीन सौ करोड़ के निवेश से जर्मनी की चार कंपनियां
एक हजार करोड़ के निवेश से हांगकांग की एक कंपनी
दो हजार करोड़ के निवेश से जापान की सात कंपनियां
16 सौ करोड़ के निवेश से सिंगापुर की दो कंपनी
13 सौ 75 करोड़ के निवेश से यूनाईटेड किंगडम की तीन कंपनियां
309 करोड़ के निवेश से यूएसए की पांच कंपनियां
928 करोड़ के निवेश से कोरिया की चार कंपनियां
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।