राज एक्सप्रेस। आज देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत आम बात हो गई है। बल्कि, आज टेलिकॉम कंपनियों के बीच इंटरनेट की स्पीड को लेकर होड़ लगी हुई है, हर टेलिकॉम कंपनी बेहतर से बेहतर इंटरनेट सुविधाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती हैं। इसी के चलते हर दूसरे दिन कोई न कोई नया प्लान या नई सुविधा अपने ग्राहकों के लिए लांच भी करती आ रही हैं और ऐसा सिर्फ भारत में नहीं है अन्य देशो का हाल भी यही है। आज भारत के लोग देश में 5G इंटरनेट स्पीड मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
भारत में घट रही 4G इंटरनेट स्पीड :
भारत में आज लोग तेज स्पीड में चलने वाले 5G इंटरनेट के इंतज़ार में बैठे है, इसी के चलते 4G मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में कमी आती जा रही है। यही कारण है कि, भारत इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में अपने पुराने पायदान से नीचे उतर गया है। दरअसल, आज इंटरनेट स्पीड के मामले में देशों की रैंकिंग करने वाली संस्था ऊकला (Ookla) ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। जिसके अनुसार, भारत को दोनों मामलों में एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है और 139 देशों में भारत इंटरनेट स्पीड में एक स्थान फिसलकर 129वें नंबर पर आ गया है। भारत के लिए शर्म की बात तो यह है कि, हर मामले में भारत से पीछे रहने वाला देश पाकिस्तान भी इस मामले में भारत से आगे निकल गया है।
ऊकला की नई रैंकिंग :
ऊकला ने 2020 ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में 139 देशों की रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 129वें नंबर पर रहा। जबकि, ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 176 देशों में 65वें नंबर पर आ गया है। इन दोनों ही मामले में अन्य देशों का स्थान अलग अलग रहा है। जैसे मोबाइल इंटरनेट स्पीड में कतर पहले स्थान पर रहा। जानकी दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया और यूएई देश रहे। वहीं, ब्रॉडबैंड स्पीड में थाईलैंड ने हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर को पीछे छोड़ दिया है।
मोबाइल डाउनलोड की स्पीड :
भारत में मोबाइल डाउनलोड की औसत स्पीड 4.4% घटकर 12.91 Mbps रह गई है। जबकि, नवंबर में यही स्पीड 13.5 Mbps थी। हालांकि देश में मोबाइल अपलोड की स्पीड में 1.4% की बढ़त दर्ज की गई और यह बढ़कर 4.97 Mbps हो गई है, जबकि नवंबर में यही स्पीड 4.90 Mbps थी। दुर्भाग्यवश मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत के 6 प्रमुख पड़ोसी देशों में भारत सिर्फ बांग्लादेश से आगे है। जबकि, पाकिस्तान 6 पायदान नीचे आकर 114वें नंबर पर पहुंच गया है।
भारत के पडोसी देशों की रैंकिंग :
रैंक - पड़ोसी देश - स्पीड
4 - चीन - 155.89Mbps
114 - पाकिस्तान - 18.42Mbps
115 - नेपाल - 18.42Mbps
122 - श्रीलंका - 16.91Mbps
129 - भारत - 12.91Mbps
135 - बांग्लादेश - 10.64Mbps
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।