राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के दौरान घरों से दूर दूसरे शहर में फसे हुए लोगों के लिए ख़ुशख़बरी। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से फैल रहे संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। उसके बाद लॉकडाउन के लगातार बढ़ने के कारण भारत की रेलवे सुविधा भी लगातार ठप्प पड़ी रही। वहीं, अब सरकार द्वारा अब देश को अनलॉक कर दिया गया है। आज देश के अनलॉक होते ही रेलवे ने 200 यात्री ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है।
अब कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग :
लॉक डाउन के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपने घरों से दूर दूसरे शहर में फंस गए थे। क्योंकि, लॉक डाउन के समय ऐसे आदेश दिए गए थे कि, 'जो जहाँ है, वहीं रहें'। अब ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर यह हैं कि, आज यानी 1 जून (सोमवार) से देश में यात्री ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है। बताते चलें, लॉकडाउन के दौरान देश में मात्र 30 ट्रेनें ही चल रही थी और अप-डाउन कर रही थी, लेकिन देश के अनलॉक होते ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्या 200 कर दी है। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
नॉन-AC कोच भी रहेंगे शामिल :
लॉकडाउन - 5 के दौरान बहुत सी सेवाएं शुरू कर दी गई है। वहीं, सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है और इन ट्रेनों में नॉन-AC कोच भी शामिल रहेंगे। जिससे लोगों को सहूलियत हो।
पहले दिन ही बुक हुई लाखों की टिकिट :
इन 200 ट्रेनों के शुरू होते ही ट्रेनें चलने का इंतजार कर रहे हजारों-लाखों लोगों ने पहले दिन ही लाखों की टिकिट बुक कर दी। इस प्रकार बुक हुई टिकिट का आंकड़ा लगभग 1.45 लाख लोगों तक जा पंहुचा। इसके अलावा रेलवे ने एक बयान जारी कर निम्न जानकारी दी।
ये 200 ट्रेनें नियमित चलने वाली ट्रेनों की तरह ही चलेंगी।
ट्रेन में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य है।
सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना अनिवार्य है।
ट्रेनें में सिर्फ रिजर्व्ड क्लास के AC और नॉन-AC कोच होंगे।
जनरल बोगियों में बैठने के हिसाब से सीट बुक की जाएगी।
इन ट्रेनों में बिना रिजर्व्ड सीटों वाली बोगियां नहीं होंगी।
क्लास के हिसाब इन ट्रेनों का किराया तय किया जाएगा।
जनरल सीटिंग में सेकेंड सीटिंग का किराया लगेगा
ट्रेन में सभी यात्रियों को सीटें अलॉट की जाएंगी।
यात्रियों को ट्रेन के छूटने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
जिन यात्रियों के पास कन्फर्म्ड/RAC टिकट होंगे, उन्हें ही स्टेशन में प्रवेश मिलेगा।
सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। जिससे कोरोना का पता लगाया जा सके।
यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह भी गाइडलाइन में शामिल है।
रेलवे को हुआ नुकसान :
इन दिनों लॉक डाउन के कारण एक भी ट्रेन नहीं चल रही है, रेलवे सुविधा पूरी तरह बंद पड़ी है। इसके चलते रेलवे को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जानकारी के आधार पर बता दें, रेलवे इन दिनों में लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।
नोट : आज से चलने वाली 200 ट्रेनों में श्रमिक ट्रेनें शामिल नहीं हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।