Air India Express Flight Ban in Dubai for 15 days Social Media
व्यापार

दुबई में Air India Express की उड़ानों पर लगी 15 दिनों के लिए रोक

Air India Express कंपनी द्वारा बेखौफ हो कर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने की खबर सामने आई हैं। इसी के चलते Air India कंपनी की उड़ानों पर दुबई में रोक लगा दी गई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में जी रही है और इससे बचाव के लिए कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है, लेकिन ऐसे हालातों के बीच 'Air India Express' (एअर इंडिया एक्सप्रेस) कंपनी द्वारा कोरोना को लेकर बेखौफ हो कर नियमों का उलंघन करने की खबर सामने आई है। इसी के चलते Air India कंपनी की उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।

क्या है मामला ?

दरअसल, जहां, पूरी दुनिया कोरोना या कोरोना संक्रमित मरीजों से दूरी बना कर रखने में जुटी हुई है। वहीं, Air India Express ने यात्रा के दौरान कोरोना से संक्रमित मरीजों को यात्रा करने की अनुमति दे दी। इसी के चलते दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने Air India Express की उड़ानों पर 2 अक्टूबर 2020 तक रोक लगा दी है। इस बारे में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, Air India Express ने बीते कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के प्रमाणपत्र प्राप्त यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी है जो कि, कोरोना के नियमों का उल्लंघन है।

UAE सरकार के नियम :

बताते चलें, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार के नियमों के मुताबिक भारत से यात्रा करने वाले हर यात्री के पास यात्रा से लगभग 96 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य है। जिसकी रिपोर्ट में यात्री को कोरोना पॉजिटिव नहीं होना चाहिए। परंतु Air India ने एक ऐसे यात्री को सफर करने की अनुमति देदी जिसके पास 2 सितंबर की कोरोना पॉसिटिव होने की पुष्टि वाला प्रमाणपत्र था। इस यात्री ने 4 सितंबर को जयपुर से दुबई वाली फ्लाइट में उड़ान से यात्रा की थी।

पहली घटना नहीं :

बताते चलें, दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि, यह पहला मौका नहीं है जब इसी तरह की कोई घटना सामने आई है। Air India Express कंपनी की फ्लाइट्स से इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आए है। इन सब मामलों को मद्देनजर रखते हुए दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने आज यानि शुक्रवार 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर (15 दिन) तक के लिए Air India Express की उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला किया है। यानि अब 2 अक्टूूबर के बाद ही अब दुबई में एयर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन वापस से शुरू होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT